नेहा कक्कड़ के बेबी बंप वाले फोटो पर पति और भाई ने कही ये बात
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। जय भानुशाली से लेकर करिश्मा तन्ना तक तमाम सेलेब्स नेहा को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह और उनके भाई टोनी कक्कड़ का रिएक्शन सामने आया है।
इस पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब तो कुछ ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।’ वहीं, नेहा के भाई टोनी ने लिखा- ‘मैं मामा बन जाऊंगा।’
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर 2020 को गुरुद्वारे में शादी की थी। इसके बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी हुई थी, जिसमें कई सेलेब्स शरीक हुए थे। नेहा ने शादी से ठीक पहले अपना एक गाना ‘नेहू द व्याह’ भी रिलीज किया था, जो काफी चर्चा में रहा था।
शादी के बाद नेहा और रोहनप्रीत हनीमून के लिए दुबई गए थे। नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कई सारी वीडियो और फोटोज शेयर की थीं।
अब नेहा काम पर वापस लौट आई हैं और इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ जज कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के साथ नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को शूट करने के दौरान उन्हें चोट भी लगी।