Ajab-GajabBreaking NewsWorld

आइसक्रीम चाटकर फ्रिज में रखता नज़र आया युवक, वीडियो हुआ वायरल

टेक्सास। 24 साल के एक अमेरिकी नागरिक एंडरसन को बुधवार को 30 दिनों की जेल और 73 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। एंडरसन पर आरोप था, उसने ह्यूस्टन शहर से 145 किलोमीटर दूर पोर्ट आर्थर स्थित वॉलमार्ट सुपरमार्केट के फ्रिज से एक आइसक्रीम निकाली और उसे चाटकर दोबारा फ्रिज में रख दिया। आरोपी को स्टोर में 6 महीने के लिए बर्खास्त किया गया है। साथ ही उसे 100 घंटे मुफ्त में काम करना होगा। इतना ही आइसक्रीम कंपनी को एक लाख 15 हजार रुपए हर्जाना देना होगा। आरोपी ने यह हरकत 26 अगस्त को की। उसने इसका वीडियो भी बनाया था।

यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कंपनी ने आरोपी को अपने स्टोर की फुटेज में भी हरकत करते हुए पकड़ा। इसके बाद ब्लू बेल क्रीमर्स ने पूरे स्टोर की आइसक्रीम को बदल दिया था। इसमें करीब एक लाख 15 हजार 363 रुपए मूल्य की आइसक्रीम थी। शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पिता ने बताया कि उन्होंने जूठी आइसक्रीम को खरीद लिया था। उनके पास इसकी रशीद भी है।

यह मजाक नहीं, इससे हमारा भरोसा टूटता है
मीडिया के मुताबिक, ‘इस मामले में एंडनशन को इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपनी गलती मान ली थी।’ वॉलमार्ट का कहना था कि यदि खाद्य पदार्थ दूषित होता है तो इससे उसके ग्राहकों का भरोसा उठता है। एंडरसन की हरकत किसी तरह का मजाक नहीं था। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी।

आइसक्रीम खाते एक और वीडियो वायरल
एंडरशन के वीडियो से मिलता जुलता एक और वीडियो एक महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक नाबालिग लड़की ने वॉलमार्ट के स्टोर से आइक्रीम टब निकालकर उसे चाटकर दोबारा वापस उसी जगह रख दिया था। इस वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button