Breaking NewsSports
IND vs NZ: इस महारिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं रोहित शर्मा, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा नाम
Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं।

India vs New Zealand Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय है। भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में एंट्री मारी है। अब खिताब जीतने के लिए फाइनल में भारतीय टीम का सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम से होगा। जहां भारतीय टीम की निगाहें न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने पर होंगी।