Breaking NewsSports

IPL 2025: इस दिन कमबैक कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह, वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 का पहला हफ्ता मिस कर चुके हैं। उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

IPL 2025 के बीच बड़ी खबर सामने आई है, जो मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा सकती है। दरअसल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी में देरी हो सकती है।बुमराह के IPL 2025 में मार्च महीने में MI के लिए तीन मैच मिस करने की संभावना जताई गई थी। अब खबर है कि बुमराह की वापसी में थोड़ा और समय लग सकता है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा संस्करण में बुमराह के कम से कम अगले एक सप्ताह तक खेलने की संभावना नहीं है।

बुमराह के अलावा आकाश दीप की वापसी में भी समय लग सकता है। आकाश दीप के अगले सप्ताह तक वापसी करने की उम्मीद है। बता दें, दोनों खिलाड़ियों ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इस साल जनवरी में सिडनी टेस्ट के बीच में चोट लगने के बाद से ही बुमराह मैदान से दूर हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को बेसब्री से आकाश दीप की वापसी का इंतजार है, क्योंकि इस समय उनका गेंदबाजी आक्रमण बहुत अनुभवहीन है।

बुमराह की वापसी में लगेगा समय

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की मेडिकल टीम बुमराह के साथ बहुत सावधानी बरत रही है, क्योंकि भारत को IPL के तुरंत बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भले ही चयनकर्ताओं को उम्मीद नहीं है कि वह यूके दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलेंगे, लेकिन बुमराह के कम से कम दो या तीन मैच खेलने की उम्मीद है।

Advertisements
Ad 13

BCCI के एक सूत्र ने जानकारी दी कि बुमराह की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर न हो। बुमराह खुद भी सावधानी बरत रहे हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से वापसी करने में उन्हें ज्यादा समय लग सकता है। अभी तक कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि वह अप्रैल के मध्य तक वापसी कर लेंगे। आकाश दीप की भी 10 अप्रैल तक वापसी की उम्मीद है।

मुंबई की अगले मैच में लखनऊ से टक्कर 

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को बुमराह के टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार है। मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में 3 मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। मुंबई अब अपना अगला मैच लखनऊ के घर में 4 अप्रैल को खेलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button