Breaking NewsSports

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा CSK के खिलाफ बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

IPL 2025 में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला है। उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 82 रन निकले हैं।

IPL 2025 का 38वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 20 अप्रैल को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से इस मैच में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। हालांकि इस सीजन रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।

शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। अगर रोहित शर्मा आज 60 रन बनाते हैं तो वो आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वो शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे। धवन के नाम आईपीएल में 6769 रन दर्ज हैं, तो वहीं रोहित ने अब तक टूर्नामेंट में 6710 रन बनाए हैं। ऐसे में हिटमैन को धवन से आगे निकलने के लिए 60 रन और बनाने होंगे। इसके अलावा उनके पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Advertisements
Ad 13

CSK के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा

अगर रोहित शर्मा CSK के खिलाफ मैच में 106 रन बना लेते हैं तो वह चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लेंगे। वो चेन्नई के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित से पहले विराट कोहली और शिखर धवन भी इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1000 से अधिक रन बना चुके हैं। विराट ने CSK के खिलाफ अब तक 34 मैचों में 37.37 के औसत से 1084 रन बनाए हैं। वहीं शिखर धवन ने 29 मैचों में 44.04 के औसत से 1057 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा 35 मैचों में 28.90 के औसत से 896 रन बना चुके हैं।

रोहित ने वानखेड़े में CSK के खिलाफ 49.55 की शानदार औसत से11 मैचों में 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.03 का रहा है। वह इस मैदान पर CSK के खिलाफ तीन अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। हालांकि इस सीजन में 6 मैचों की 6 पारियों में 13.66 के औसत से 82 रन बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button