Breaking NewsSports

IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में इन खिलाड़ियों का जलवा, ये रह गए बहुत दूर

आईपीएल में इस साल ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ी आगे चल रहे हैं, लेकिन एक बड़ी पारी किसी भी बल्लेबाज को टॉप पर पहुंचा सकती है, क्योंकि रनों में ज्यादा अंतर नहीं है।

Latest Cricket News: आईपीएल में करीब करीब हर मैच के बाद जैसे अंक तालिका बदलती है, वैसे ही ऑरेंज कैप की लिस्ट भी बदल जाती है। काफी लंबे वक्त तक निकोलस पूरन इसमें बाजी मारते हुए नजर आए थे, लेकिन इसके बाद जब उनके बल्ले से रन नहीं बने तो वे काफी पीछे रह गए। इस बीच अभी की बात करें तो यहां पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिखाई दे रहा है। टॉप 4 पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं, हालांकि अभी आने वाले वक्त में भी इसमें बदलाव होगा।

साई सुदर्शन के पास है इस वक्त ऑरेंज कैप

आईपीएल ऑरेंज कैप की जंग काफी दिलचस्प होती जा रही है। अभी तक केवल 6 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जो 400 से ज्यादा रन आईपीएल के इस सीजन में बना सके हैं, उसमें से चार भारतीय खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ी अब कहीं पीछे छूटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त 456 रन बनाकर गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले नंबर पर चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली 443 रन बनाकर इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ज्यादा पीछे नहीं हैं, वे 427 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज इस वक्त जॉस बटलर

Advertisements
Ad 13

भारत के यशस्वी जायसवाल ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं। अब वे 426 रन बनाकर नंबर चार पर हैं। इस बीच विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो यहां पर जॉस बटलर इस वक्त बाजी मारते हुए दिख रहे हैं। जॉस ने अब तक इस साल के आईपीएल में 406 रन बनाए हैं। वहीं निकोलस पूरन 404 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं। अभी इस लिस्ट का चाहे कोई भी हाल हो, लेकिन एक बड़ी किसी भी बल्लेबाज को टॉप पर पहुंचा सकती है। अभी तो आईपीएल भी काफी बाकी है, ऐसे में बदलाव की संभावना काफी ज्यादा है।

मैचों के साथ ये जंग भी होगी दिलचस्प

आईपीएल में जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दे दी जाती है, लेकिन ये पूरे सीजन बदलती रहती है। जब आईपीएल खत्म हो जाता है, तब परमानेंट ये कैप दी जाती है। इस बार भी ये जंग काफी दिलचस्प हो चली है और आने वाले वक्त में देखन मजेदार होगा कि किसी सिर पर ये कैप सजती है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में जब रोमांच होगा, वहीं ऑरेंज कैप को लेकर भी काफी आनंद आने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button