Breaking NewsSports

IPL 2025: यशस्वी जायसवाल के पास सचिन को पीछे करने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से अभी तक 8 मैचों में कुल 307 रन निकले हैं।

Latest Cricket News: यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी निकले हैं। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। पिछले 5 आईपीएल मैचों में से उन्होंने चार में अर्धशतक लगाए हैं। अब आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में भी वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। जायसवाल 2000 आईपीएल रन पूरे करने के काफी करीब है और इस मैच में वह ऐसा कर सकते हैं।

यशस्वी के पास सचिन को पीछे करने का मौका

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 61 आईपीएल मैचों में की 60 पारियों में 1914 रन बनाए हैं। वह 2000 आईपीएल रन पूरे करने से सिर्फ 86 रन दूर हैं। अब अगर आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में या राजस्थान रॉयल्स के अगले मैच में 86 रन बना लेते हैं, तो वह महान सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे। सचिन ने 2000 आईपीएल रन 63 पारियों में पूरे किए थे। अब जायसवाल के पास मौका है कि वह अगली दो पारियों में 86 रन बनाएं और आईपीएल की 62 पारियों में 2000 रन पूरे करके सचिन को पीछे कर दें।

साल 2020 से आईपीएल में खेल रहे हैं यशस्वी जायसवाल

Advertisements
Ad 13

यशस्वी जायसवाल साल 2020 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल के 61 मैचों में कुल 1914 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 223 चौके और 81 छक्के लगाए हैं।

8वें नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स की टीम

मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही जीते हैं और उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.633 है। अभी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत ही कम हैं। वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button