Breaking NewsUncategorizedUttarakhand

इस बार जूते पहनकर परीक्षा नहीं दी जा सकती

देहरादून। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र सतर्क हो जाएं। इस एग्जाम में जरा-सी गड़बड़ी उनके कॅरियर पर ब्रेक लगा सकती है। एग्जाम के वक्त अगर कोई अभ्यर्थी नकल, गड़बड़ी या फिर किसी प्रकार के अनुचित साधन के साथ पकड़ा जाता है तो उसे ताउम्र परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

सीबीएसई ने नीट में मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने को कई खास तैयारियां की हैं। इनमें बायोमैट्रिक अटेंडेंस, थंब इंप्रेशन और मोबाइल जैमर की व्यवस्था शामिल है।

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में ऐडमीशन के लिए नीट का आयोजन आगामी सात मई को होगा। बोर्ड की ओर से पेन भी परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार का हस्तलिखित या प्रिंटेड पेपर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेंसिल, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर आदि नहीं ले जा सकते।

यह आइटम भी बैन

एग्जाम हॉल में बेल्ट, कलाई घड़ी, कैप व वॉलेट भी नहीं ले जाया जा सकता। छात्राओं के लिए ईयररिंग, अंगूठी, लौंग, गले की चेन, हार, पैंडेंट, ब्रेसलेट आदि प्रतिबंधित है। खाने की वस्तु एवं पानी की बोतल भी नहीं ले जाने दी जाएगी।

जूते पहनकर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ढीले कपड़े पहनकर आएंगे। जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। चप्पल और सैंडल पहनकर ही आना होगा।

नियमों का पालन करना जरूरी

बलूनी क्लासेस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी के मुताबिक किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए बेहतर है कि अभ्यर्थी नियमों का पालन करें। यदि अभ्यर्थी किसी भी अनुचित साधन का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो फिर वह कभी परीक्षा नहीं दे पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button