इस फेमस अभिनेत्री को अपनी मां के रोल में देखना चाहते थे संजय दत्त

मुम्बई। ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति अभिषेक संग इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में वह सेरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘जैस्मिन’ और ‘रात दिन’ फिल्म में भी नजर आएं।
एक्ट्रेस कहती हैं-संजय दत्त ने एक बार उनसे कहा था कि कभी भी ‘रात और दिन’ रीमेक होगी तो उसमें नरगिस का किरदार सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन ही करें। ऐश्वर्या कहती हैं- ‘जब संजू और मैं फिल्म साल 2005 में आई फिल्म ‘शब्द’ कर रहे थे तब उन्होंने कहा था कि कभी भी ‘रात और दिन’ दोबारा बनेगी तो उसमें मुझे काम करना होगा। इससे मुझे बहुत खुशी होती है कि वह मुझपर इतना विश्वास रखते हैं कि मैं उनकी मां का किरदार अच्छे से निभा पाऊंगी।’
‘रात और दिन’ के अलावा एक्ट्रेस ‘वो कौन थी’ में भी नजर आ सकती हैं, जिसमें शाहिद कपूर उनके अपोजिट होंगे। एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मैंने सेरोगेसी बेस्ड फिल्म ‘जैस्मिन’ के मेकर्स को कहा था कि वह इस फिल्म की स्टोरी को रीराइट करें। मेरे पास दो रीमेक्स ‘वो कौन थी’ और ‘रात और दिन’ हैं, ये दोनों आइडियाज बहुत इंट्रस्टिंग हैं। उस वक्त (60s) की फिल्मों को मैं बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। ऐसे में मैंने उनसे कहा कि वह इन पर और ध्यान दें।’