Breaking NewsWorld
इजरायल में घर से 500 मीटर से ज्यादा दूर जाने की इजाजत नहीं, ये है वज़ह
नई दिल्ली। इजरायल में कोरोना के मामले एकबार फिर तेजी बढ़ने के बाद पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लोग अपने घर से 500 मीटर के दायरे तक ही सीमित रहेंगे। लॉकडाउन की यह रिपोर्ट रायटर्स ने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से दी है। यहां पहले भी लॉकडाउन लागू किया गया था लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद इसे वापस ले लिया गया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में जारी इस लॉकडाउन के दौरान कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और प्राइवेट क्षेत्र में काम जारी रहेगा। लेकिन पब्लिक मूवमेंट पर सीमित पाबंदियां रहेंगी। लोगों को अपने घर से 500 मीटर के दायरे में सीमित रखा जाएगा।