जब निर्देशक ने सलमान को छाती के बाल उगाने के लिए बोला, तो झोलना पड़ा भाई का गुस्सा
मुम्बई। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिनसे सलमान खान की नहीं बनती। अनुराग कश्यप उनमें से एक है। अनुराग और सलमान ने साथ में कभी काम नहीं किया लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और इसकी वजह है फिल्म तेरे नाम। दरअसल अनुराग ने फ़िल्म निर्देशक बाला की फ़िल्म सेतु को तमिल में देखा था। इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक को लेकर इंडस्ट्री में कुछ लोग उत्साहित थे। राम गोपाल वर्मा ने तो फ़िल्म के राइट्स भी खरीद लिए थे। अनुराग इस फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न की स्क्रिप्ट लिख रहे थे और इस फ़िल्म के निर्देशक की कमान ई. निवास को मिली थी।
उस दौरान इस फ़िल्म के लीड हीरो के लिए भी सलमान नहीं, बल्कि संजय कपूर को लेने की बात चल रही थी। लेकिन प्रोजेक्ट में कई बदलाव होने लगे और कई एक्टर्स से होते हुए ये स्क्रिप्ट आखिरकार सलमान खान के पास पहुंची। वहीं नए प्रोड्यूसर्स ने अनुराग कश्यप को फ़िल्म के निर्देशन की कमान सौंपी। क्योंकि अनुराग की स्क्रिप्ट आगरा और मथुरा के मध्यमवर्गीय क्लास का प्रतिनिधित्व करती थी। इसलिए एक उत्तर भारतीय होने के नाते अनुराग ये बात पचा नहीं पा रहे थे कि सलमान खान क्लीन शेव छाती के साथ कैसे एक मथुरा के लड़के का रोल निभाएंगे।
अनुराग ने अपनी इस परेशानी को सलमान के सामने रखा। उन्होंने सलमान को छाती के बाल उगाने को कहा ताकि केरेक्टर थोड़ा सच्चाई के करीब लगे। सलमान उस वक़्त ध्यान से अनुराग की एक-एक बात सुन रहे थे, लेकिन वो सिर्फ उन्हें देखे जा रहे थे, अनुराग की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। सलमान के साथ हुई इस मीटिंग के अगले ही दिन फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग को अपने घर बुलाया। अनुराग ने कहा, ‘मैं प्रोड्यूसर के घर चला गया। जैसे ही मैं वहां पहुंचा, एक विहस्की का ग्लास मेरी तरफ उड़ता हुआ आया और दीवार से जा टकराया। प्रोड्यूसर झल्लाते हुए बोला, तू अपने आप को समझता क्या है साले, तू सलमान खान को बाल उगाने को बोलता है!’
अनुराग को कुछ समझ नहीं आया और थोड़ी ही देर बाद वो प्रोड्यूसर के घर से चले गए. अनुराग को बिना बताए इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था और इसके बाद फ़िल्म को किसी और निर्देशक ने बनाया। फ़िल्म बनी और सुपरहिट हुई। अनुराग और सलमान के बीच आज भी बातचीत बंद है। हालांकि ‘ए दिल है मुश्किल’ फ़िल्म विवाद के दौरान जब सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ खड़े हुए थे तो अनुराग ने उनकी तारीफ की थी।