Breaking NewsUttarakhand

जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ देहरादून का लाल

देहरादून। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी के चलते उसने शनिवार को एकबार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में देहरादून का बेटा शहीद हो गया है। संदीप थापा जम्मू-कश्मीर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लांस नायक के पद पर तैनात थे। सीमा पर तवान के बीच भी संदीप डटे रहे और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गए। सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग जारी है। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना का एक जवान संदीप थापा घायल हो गया।

घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गया। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जाएगा। शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से भारतीय सेना में नौकरी कर रहे थे। संदीप का परिवार देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र के मोहम्मदपुर बड़कली गांव में रहते हैं। उनके शहीद होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पर लगातार सीजफायर कर उल्लंघन कर रहा है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के संदीप थापा की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उत्तराखंड के वीर शहीद ने देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है। इसके लिए समूचा राष्ट्र संदीप थापा के प्रति कृतज्ञ रहेगा। शहीद के इस बलिदान को प्रदेश और देश के लोग हमेशा याद रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button