जानिए जब पुलिसकर्मी ने की अवैध खनन रोकने की कोशिश तो क्या हुआ अंजाम
देहरादून। जनपद में अवैध खनन चरम पर है। खनन माफियाओं को किसी का खौफ नहीं रहा जिस वजह से वे धड़ल्ले से अवैध खनन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं और जब पुलिस उनपर कोई कार्रवाई करती है तो वे पुलिस पर ही हमला कर देते हैं ऐसे ही एक मामले में पुलिसकर्मी को खनन माफिया के हमले का शिकार होना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की विकासनगर कोतवाली अंतर्गत ढकरानी में अवैध खनन की सूचना पर गए सिपाही को चालक ने धक्का दे दिया और खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले। सिपाही की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस को ढकरानी में अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर मंगलवार देर शाम चीता पुलिस के सिपाही कुलदीप व किरनपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने यमुना में ट्रैक्टर ट्रॉली में खनन सामग्री भर रहे चालक को वाहन कोतवाली लेकर चलने को कहा। इस पर आरोपी चालक ने सिपाही कुलदीप को धक्का दिया और वाहन लेकर नदी के रास्ते भाग निकला।
जिस पर सिपाही की ओर से कोतवाली में आरोपी वाहन चालक कमलपाल उर्फ काकू निवासी ढकरानी के खिलाफ तहरीर दी गई। कोतवाली के एसएसआइ बलदेव कंडियाल के अनुसार आरोपी चालक कमलपाल उर्फ काकू निवासी ढकरानी की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।