जानिए किस वजह से जल्द खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैट्री
नई दिल्ली। बहुत से लोग ये शिकायत करते आपको मिल जाएंगे कि अभी कुछ देर पहले तो फोन चार्ज किया था, लेकिन इतनी जल्दी आधी बैटरी खत्म हो गई। क्या ये फोन बैटरी को चूस जाता है? क्या मैंने ग़लत फोन खरीद लिया? अगर आप भी फोन की बैटरी को बार-बार चार्ज करके परेशान हो चुके हैं, तो हम आपको बताते हैं, फोन की बैटरी के इतनी जल्दी खत्म हो जाने का कारण, जिसे दूर करने पर आप अपने स्मार्टफोन को ज़्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
बैटरी खत्म होने की कई वजहें हो सकती हैं:
अब स्मार्टफोन को जल्दी-जल्दी चार्ज करना पड़ रहा है, तो इसकी आमतौर पर दो वजह मानी जाती हैं – या तो आपके डिवाइस में लगी बैटरी बहुत पुरानी हो गई है या फिर आप अपने अपने स्मार्टफोन पर ज़रूरत से ज़्यादा मोबाइल ऐप डाउनलोड की हुई हैं। मग़र इसकी एक बड़ी वजह और भी सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
क्या फेसबुक है आपके हैंडसेट की बैटरी का दुश्मन?
दरअसल एक अखबार में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार मोबाइल की बैटरी के जल्दी खत्म होने की एक बड़ी वजह फेसबुक ऐप है, क्योंकि जब आप किसी दूसरी ऐप्लिकेशन पर काम कर रहे होते हैं, यह ऐप तब भी मोबाइल के बैकग्राउंड में चलती है। खबर के अनुसार खुद फेसबुक इस बात को मान चुका है और फेसबुक ने यह भी कहा है कि कंपनी यूज़र्स को इस परेशानी से निजात दिलाने की कोशिशों में जुटी हुई है। मोबाइल विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि आईफोन में फेसबुक ऐप हर वक्त बैटरी की पॉवर को कम करता रहता है।