जानिए क्या है पापोन का पाप

मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पापोन आखिर क्या पाप कर बैठे जो हर तरफ उनकी बुराई हो रही है और यही नहीं उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गयी है। मोह-मोह के धागे और बुलेया जैसे हिट गीत गाने वाले सिंगर क्यों विवादों में घिर गए आइये जानते हैं :
गौरतलब है कि सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में बतौर जज नजर आ रहे बॉलीवुड सिंगर पापोन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि सिंगर ने उनके शो में आई बच्ची को गलत तरीके से किस किया। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
टीवी पर दिखाए जाने वाले रिएलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ के होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के बाद पापोन शो के बच्चों के साथ वैनिटी वैन में बैठकर मौज-मस्ती कर रहे थे। उनके फेसबुक पेज पर इसका लाइव वीडियो शेयर किया गया, जिसमें पापोन बच्चों के साथ होली के जश्न में नाचते-गाते दिख रहे हैं।
वीडियो के आखिर में शो की एक बच्ची को पापोन गलत तरीके से किस करते हैं, जिसके तुरंत बाद वह टीम को फेसबुक लाइव बंद करने का आदेश देते हैं। मंगलवार को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील रूना भुयान ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्टर ऑफ चाइल्ड राइट में पापोन के खिलाफ कम्पलेंट दर्ज की। शिकायत में कहा गया है कि पापोन का एक नाबालिक लड़की के साथ ऐसा व्यवहार हैरत में डालने वाला है। वीडियो देखकर मैं रिएलिटी शो में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।”