जानिए विश्व की सबसे अमीर चींटी के बारे में
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ने एक चींटी को चर्चा में ला दिया है। कई लोग इस चींटी को देखकर हैरान हैं और कई तो उसपर चोरी करने का इल्जाम भी मढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस चींटी को दुनिया की सबसे अमीर चींटी कहा जा रहा है। इस चींटी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक कई लोगों ने इस वीडियो को देखा है।
वीडियो में यह छोटी सी चींटी हीरा लेकर जाती नज़र आ रही है। दरअसल ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने इस चींटी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि चींटी को अधिकारियों ने पकड़ा या नहीं, या इसके मालिक को हीरा लौटाया गया?’
वीडियो सामने आने के बाद विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सूरत का है। सूरत के हीरा फैक्ट्री में यह चींटी हीरा चुराकर ले जाती कैमरे में कैद हो गई। जिस वक्त यह ‘लिटिल थीफ’ हीरा चुरा रही थी उस वक्त वहां कारीगर अपने काम में व्यस्त थे। तब ही एक कारीगर की नजर इसपर पड़ी और उसने इसका वीडियो बना लिया।
बहरहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। यूट्यूब पर जसवंत नाम के एक शख्स ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘करोड़पति चींटी।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘अब मैं चींटियों पर विश्वास नहीं कर सकता है।’ एक और यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘हो सकता है अब कोई हीरा चोरी करे और इल्जाम चींटी पर लगा दे।’
एक अन्य यूजर ने इसपर फनी कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इस हीरे से चींटी अपने पार्टनर के लिए एन्गेजमेंट रिंग बनाएगी।’ यहां आपको बता दें कि कई वैज्ञानिकों ने अपने अलग-अलग शोध में कहा है कि चींटियां अपने वजन से कई गुना ज्यादा भारी चीजों को उठा सकती हैं।