जन्म के कुछ समय बाद ही कोरोनावायरस का शिकार हुआ नवजात, दुनियाभर में ऐसा पहला मामला
लंदन। ब्रिटेन में एक नवजात शिशु को कोरोनोवायरस से संक्रमित होने का पता चला है। वह वैश्विक महामारी का सबसे कम उम्र का मरीज माना जा रहा है। मेट्रो अखबार ने शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा कि बच्चे की मां कथिततौर पर बच्चे को नॉर्थ मिडलसेक्स अस्पताल में लेकर पहुंची थी, जिसे निमोनिया था। बताया जा रहा है कि बच्चे को जन्म देने के कुछ ही समय बाद बच्चे के वायरस से संक्रमित होने का पता चला था।
नवजात शिशु के जन्म लेने के कुछ ही मिनटों के भीतर उसकी जांच की गई। डॉक्टर यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे को यह संक्रमण कैसे हुआ? उसे यह संक्रमण या तो गर्भ में हुआ था या जन्म के दौरान। बताया जा रहा है कि महिला का इलाज अब एक स्पेशलिस्ट फैसिलिटी में किया जा रहा है, जबकि उसके बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार तक ब्रिटेन में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 798 तक पहुंच चुकी है, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। दुनियाभर में अब तक इस वायरस से संक्रमण के एक लाख 56 हजार 534 मामले सामने आ चुके हैं।
इस वायरस के संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्या 5,835 से ज्यादा हो चुकी है। इस महामारी ने अब दुनिया के 152 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चिंता की बात यह है कि इस बीमारी का टीका अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है।