Breaking NewsEntertainment
सलमान की बढ़ती लोकप्रियता का असर

मुम्बई। सुपरस्टार सलमान खान की बढ़ती लोकप्रियता की खबर किसी से छिपी नहीं है। यह सलमान की लोकप्रियता का ही असर है कि फिल्मों के निर्माता और निर्देशक उनके दरवाजे पर लाइन लगाकर खड़े हैं। अब सुनने में आ रहा है कि सलमान खान ‘रेस 3’ में भी नजर आ सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ‘रेस 3’ की योजना बनाई जा रही है और सूत्रों ने खबर दी है कि इस बार रेस सीरिज के तीसरे भाग को और बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। सैफ अली खान की जगह सलमान खान को लिए जाने की चर्चा है।
सैफ की स्टार वैल्यू कम हो गई है और उनके दम पर महंगी फिल्म बनाना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए सलमान को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सलमान के जुड़ते ही फिल्म का बजट बहुत बढ़ जाएगा। लंबे समय बाद सलमान एक स्टाइलिश कैरेक्टर में नजर आएंगे। सलमान के हां कहते ही इस बार में घोषणा की जाएगी।