कल से शुरू होगा रमजान
देहरादून। इबादत और नेकियों का महीना यानी रमजान शुरू होने का अकीदतमंद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार शाम मौसम के करवट लेने से आसमान में बादल छा गए, नतीजतन यहां चांद का दीदार मुश्किल था। लेकिन, देश के किसी और हिस्से से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं मिली।
अब शनिवार को चांद दिखने व गवाही मिलने का इंतजार है। हालांकि, इनामुल्ला बिल्डिंग समेत शहर के तमाम मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गुरुवार से ही रौनक है। इफ्तार और शहरी में खाए जाने वाले खजला, फैनी, खजूर और सीरमाल रोटी की दुकानें सज गई हैं और खरीददारी भी खूब हो रही है।
शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने बताया शनिवार को चांद नहीं दिखा तो गवाही आने से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी और रविवार को पहला रोजा होगा। नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने बताया कि जैसे कुछ बिना खाए रोजा होता है, उसी तरह बुरी बातों व बुरे ख्यालों से बचने का भी रोजा होता है।
अगर कोई रोजा रखने के बाद भी अपनी बुराइयों को नहीं छोड़ता तो अल्लाह उसकी इबादत को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि रमजान शरीफ का पैगाम है कि मुस्लिम रोजे का अहतराम करें। इस दौरान किसी को गाली न दें, झूठ न बोलें और बुरा न सोचें। अल्लाह के बताए पैगाम को जीवन में उतारें। यह महीना गरीबों का हमदर्द बन उनके दुखों को बांटना भी सिखाता है।