Uttarakhand

कनार के लिए सड़क का निर्माण “ऐतिहासिक कार्य”

jialjowi-3सीमांत क्षेत्र के विकास हेतु अनेक सड़कों में कार्य किया जा रहा है तथा जो गांव सड़क से छूटे हैं, उन गांवों को भी सड़क से जोड़ा जायेगा उन्होंने कहा कि मुनस्यारी से लेकर कुटी तक विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे है। सरकार द्वारा क्षेत्र में दूरगामी परिणामों के भी कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक उम्र की महिला के लिए प्रदेश मेें कोई न कोई पेंशन योजना प्रारम्भ की गयी है प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन को नागरिकों के अधिकार के रूप में स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा पेंशन योजना में देश में अन्य राज्यों से अधिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोग खेती से जुड़े इस क्षेत्र में अनेक योजनओं के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी एवं चिकित्सा के अनेक संस्थान खोले गये है इसका फायदा तभी उठा पायेंगे हम जब शिक्षा को महत्व देगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेती, संस्कृति, शिल्प पर ध्यान देगे। प्रदेश में प्रत्येक योग्य, दक्ष्य को सरकार कार्य देगी सरकार द्वारा इस क्षेत्र में अनेक नौकरियां खोली जा रही है।

समापन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेेले हमारी आकांक्षा रही है। मेले की वजह से हम पूर्व में संवाद करते थे। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि वर्ष 2013 की आपदा में जौलजीबी मेला स्थल जो आपदा की भेंट चढ़ गया था। हम उसे पुर्नजीवित कर इतने भव्य एवं विकसित रूप में ला पाये है। उन्होंने कहा कि हमें जौलजीबी के उसी महत्व की पूर्ति करनी है हमने कुछ कदम इस और आगे बढ़ाये है इन्हें और अधिक आगे ले जायेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल एवं भारत के रोटी एवं बेटी के रिश्ते है इन रिशतों को और अधिक बढ़ाये जाने हेतु सीमांत क्षेत्र काली नदी में जौलजीबी से टनकपुर के मध्य कालीनदी में राज्य सरकार की पहल पर भारत एवं नेपाल सरकार की ओर से 3 मोटर पुल स्वीकृत किये गये है धारचूला विधानसभा के अंतर्गत कनार के लिए सड़क का निर्माण जो किया जा रहा है ऐतिहासिक कार्य है।

सरकार द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है साथ ही इसी बीच क्षेत्र के 8 और स्कूलों का उच्चीकरण सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे राजनीतिक कार्यकाल में धारचूला एवं मुनस्यारी के लोगों द्वारा जो सहयोग मुझे दिया गया है मैं उसे कभी नही भूला सकता हमारा यह रिश्ता आजीवन है। उन्होंने कहा कि इस सीमांत क्षेत्र में किये गये विकास हेतु वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी की का विशेष सहयोग रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में इस वर्ष जिन दुकानदारों द्वारा दुकानें लगायी गयी है उन्ही दुकानदारों को अगले वर्ष 25 प्रतिशत छूट पर अगले वर्ष दुकाने दी जाय इस हेतु उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 14 महिला स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार की धनराशि के चैंक भी मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित किये गये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button