Breaking NewsUttarakhand
कर्मचारियों की मांगों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिया बड़ा बयान
देहरादून। उत्तराखंड में लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। कर्मचारियों से उनके मसलों पर बातचीत करने की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सौंपे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठकर सभी मसलों का समाधान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उनसे कर्मचारियों के मसले पर कौशिक को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठकर कर सभी मसलों पर बात हो जाएगी और जो जायज मांगें होंगी उन्हें सरकार जरूर पूरा करेगी। उधर, मुख्यमंत्री के इस बयान से कर्मचारियों में भरोसा जागा है।
उत्तराखंड कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि सरकार और कर्मचारी संगठनों के मध्य संवाद का सिलसिला जारी रहना चाहिए। कर्मचारी भी आंदोलन के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन जब विभाग, शासन और सरकार के स्तर पर सुनवाई नहीं होती है तब कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ता है।