कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर मोनोलॉग शेयर कर कहा- कोरोना स्टॉप करो न
मुंबई। कोरोना को लेकर सेलेब्स सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। कोई सेफ हैण्ड चैलेंज के जरिए हाथ धोने के सही तरीके बताने के लिए वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई सामाजिक दूरी के फायदे बता रहा है। कार्तिक आर्यन ने भी एक ढाई मिनट का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैन्स से कोरोना को सीरियसली लेने की अपील कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने प्यार का पंचनामा के फेमस मोनोलॉग स्टाइल में इस वीडियो को शूट किया है जिसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने खुद लिखी है।
कार्तिक बोले-कोरोना स्टॉप करो न: कार्तिक ने वीडियो में कहा, ‘प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये है कि हम सब जीनियस हैं। और क्या प्रॉब्लम है। प्रॉब्लम ये है कि हमें किसी की सुननी नहीं है। सुबह शाम नेटफ्लिक्स और चिल के सपने देखने हैं, लेकिन जब दो हफ्ते घर बैठने को मिल रहा तो हमें काम पर जाना है। प्रेजेंटेशन, रिपोर्ट, मार्च एंडिंग की चिंता है क्योंकि इकॉनॉमी गिर जाएगी। हमने ठेका लिया है इकॉनमी बचाने का, अरे इकॉनॉमी गिरेगी तो सबकी गिरेगी, मिलके संभाल लेंगे और जो पार्क में वॉक करने के लिए निकल लिए न फूफा जी के घर पर जा रहे हैं।
बर्थ डे मना रहे हैं, टर्फ पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे, गर्मियों की छुट्टियां नहीं चालू हो गईं हैं, कुछ तो शर्म कर लो। आईपीएल, एनबीए सब बंद हो गए हैं, पिक्चरों की रिलीज रुक गई हैं लेकिन आप नहीं रुकोगे। रेस्तरां, पब्स वाले टेंशन में थे कि सबसे पहले इनका धंधा मंदा होगा लेकिन यहां तो लाइन लगी हुई है। 11 बजे तक बंद होने वाले रेस्त्रां 2-2 बजे तक खुले हुए हैं.एक-एक बाइट आइसक्रीम खाने से प्यार जरुर बढ़ जाएगा लेकिन प्यार करने के लिए बचोगे तब न।
असली कोरोना स्ट्रेस अभी शुरू भी नहीं हुआ है, ये एक बार तीसरी स्टेज में पहुंच गया न तो चाइना, इटली की न्यूज देख लो वहां क्या हाल है। जब मोदीजी बोल रहे हैं, ट्रंप भाईसाहब बोल रहे हैं कि कुछ दिन सामाजिक दूरी बना लो, कुछ दिन दूर रह लो तो सुन लो न। इटली वीडियो बना कर भेज रहा है कि उन्होंने क्या गलती की और हम भी वही गलती कर रहे हैं। सामाजिक दूरी के बारे में बताओ सबको जब तक कि सरकार कोई गुड न्यूज नहीं बताती।
इलाज बन रहे हैं, वैक्सीन ट्रायल चल रही है, सबपर मुसीबत एक साथ आई है। सब साथ में निकल जाएंगे इसमें से, प्लीज खुद पे और दूसरों पर भरोसा करो न, पार्टी मत करो न, ट्रेवल मत करो न, लोगों को मत मिलो न, घर से काम करो न, घर से नेटफ्लिक्स करो न, घर के काम करो न, अभी शादी मत करो न, मम्मी पापा के साथ टाइम स्पेंड करो न,कोरोना स्टॉप करो न।’