मूलांक के हिसाब से घर पर रखें ये चीजें, हो जाएगा भाग्योदय
वास्तु शास्त्र आज जानिए किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए। एक मूलांक वाले जातकों का ग्रह सूर्य होता है और पूर्व दिशा इनके लिए शुभ मानी जाती है इसलिए एक मूलांक वाले जातकों को घर की पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए।
2 मूलांक वाले जातकों का ग्रह चन्द्रमा होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए दो मूलांक वाले जातकों को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई अच्छा-सा शो-पीस रखना चाहिए।
3 मूलांक वाले जातकों का ग्रह बृहस्पति होता है और उत्तर-पूर्व दिशा इनके लिये शुभ होती है इसलिए 3 मूलांक वालों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखना चाहिए।
4 मूलांक वाले जातकों का ग्रह राहु है और दक्षिण-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए 4 मूलांक वालों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कांच की कोई वस्तु या शीशा लगाना चाहिए।
जन्म तिथि के हिसाब से ऐसे जानें अपना मूलांक
जन्म की तारीख 2,11, 20, 29 है तो मूलांक 2
जन्म की तारीख 3,12, 21, 30 है तो मूलांक 3
जन्म की तारीख 4,13, 22, 31 है तो मूलांक 4
जन्म की तारीख 5,14, 23 है तो मूलांक 5
जन्म की तारीख 6,15, 24 है तो मूलांक 6
जन्म की तारीख 7,16, 25 है तो मूलांक 7
जन्म की तारीख 8,17, 26 है तो मूलांक 8
जन्म की तारीख 9,18, 27 है तो मूलांक 9