Breaking NewsWorld

खशोगी मामले में जानकारी देंगी सीआईए प्रमुख

वॉशिंगटन। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में सीआईए के पास जो कुछ भी जानकारी उपलब्ध है उस बारे में एजेंसी की निदेशक जिना हॉस्पेल सीनेट के नेताओं को बताएंगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, वह मंगलवार को यह जानकारी देंगी। इससे पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पिछले हफ्ते इस बारे में सीनेटरों से बातचीत की थी, हालांकि उसमें सीआईए शामिल नहीं हो सकी थी।

बताया जाता है कि जासूसी एजेंसी को लगभग विश्वास है कि सऊदी अरब के अली वहद मोहम्मद बिन सलमान ने ही खशोगी की हत्या का निर्देश दिया था। खशोगी की दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी।

द जर्नल, द पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, सीआईए के पास यह सबूत है कि वली अहद ने अपने करीबी सहयोगी सऊद अल कहतानी के साथ 11 संदेशों का आदान प्रदान किया था। कहतानी ने ही कथित तौर पर इस पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखी थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हॉस्पेल सीआईए के निष्कर्षों के लीक होने से नाराज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button