खराब मौसम की वजह से कल यहाँ बन्द रहेंगे स्कूल
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को अचानक मौसम का मिज़ाज़ बदल गया। गुरुवार को जहां राजधानी देहरादून में सुबह से ही बारिश होती रही तो वहीं राज्य के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। इस वजह से तापमान में गिरावट से साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी। राज्य में बदले मौसम की वजह से उत्तराखंड के कुछ जिलों में प्रशासन ने स्कूलों एवँ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पहाड़ में बर्फ़बारी और मैदानी क्षेत्र में बारिश की वजह से ठंड होने के चलते जनपद के समस्त शासकीय/ गैर शासकीय एवँ निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार 13 दिसम्बर 2019 को अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को आज्ञा का अनुपालन करने को कहा है।
देहरादून जनपद के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और पिथौरागढ़ जनपदों के जिलाधिकारियो ने भी जिलों में खराब मौसम की वजह से सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। आपको बता दें कि इन जिलों के कई हिस्सों में गुरुवार को जमकर हिमपात हुआ है जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई। वहीं लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश होने का अनुमान है। इससे मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी। वहीं गुरुवार रात और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।