कोरोना पर किरण कुमार ने कहा- ये वायरस हमारे बीच रहने के लिए आया है
मुंबई। अभिनेता किरण कुमार कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। लगातार तीसरी बार उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। 74 वर्षीय अभिनेता ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में यह खुलासा किया। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के मरीजों से दूरी बनाएं, लेकिन उनका बहिष्कार न करें।
‘सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, सोशल बॉयकॉटिंग नहीं’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में किरण ने कहा, “कोरोना मेरे शरीर, मेरे घर और मेरे दिमाग से बाहर हो गया है।” इसके आगे उन्होंने इससे बचाव का उपाय बताते हुए कहा, “कोरोनावायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। सोशल बॉयकॉटिंग नहीं। किसी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ जाना अपराध नहीं है। हां कोरोना को छुपाना जुर्म है।”
‘जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों से बुरा बर्ताव गलत’
किरण आगे कहते हैं, “उनके साथ बुरा बर्ताव भी गलत है, जो अपनी परवाह किए बगैर जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अगर कोई पड़ोसी संक्रमित है और सेल्फ आइसोलेशन में है तो आपको उसके लिए खड़ा होना चाहिए। उन सीनियर सिटीजंस की दुर्दशा की कल्पना कीजिए, जो अकेले रहते हैं। अगर उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया तो वे मैनेज कैसे करेंगे।”
मरीजों को खाना डिस्पोजेबल पैकेजिंग में दें
किरण ने इस बातचीत में मरीजों को खाना डिस्पोजेबल पैकेजिंग में देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “भविष्य में कभी चीजें बेहतर होंगी तो वे लोग हमेशा आपके आभारी रहेंगे, जिनके लिए आप खड़े हो रहे हैं। हमें कोरोनावायरस से लड़ाई पॉजिटिविटी और सहानुभूति के साथ लड़नी होगी।”
‘कोरोना यहां रहने के लिए आया है’
किरण ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करते हुए कहा, “कोरोनावायरस यहां रहने के लिए आया है। अब इलाज नहीं है तो इसकी दहशत बहुत है। इसलिए लोग डरे हुए हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। सावधान रहें और यह सुनिश्चित करें कि आपकी वजह से यह किसी और को न हो।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहा और अब जबकि टेस्ट नेगेटिव आ चुका है तो भी मैं बहुत सावधान हूं। थोड़े से लक्षणों के कारण आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। वैसे भी हम बेड्स, वेंटिलेटर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स की कमी से जूझ रहे हैं ।”
14 मई को पॉजिटिव आया था किरण का टेस्ट
किरण का कोरोना टेस्ट 14 मई को पॉजिटिव आया था। इसके बाद से वे होम क्वारैंटाइन हो गए थे। पिछले दिनों उन्होंने आपबीती साझा की थी। उनके मुताबिक, वे आइसोलेशन में सेपरेट फ्लोर पर रह रहे थे। बकौल किरण, “मैंने पत्नी से डिस्पोजेबल बर्तन खरीदने के लिए कहा था, जिनमें मैं खाना खाता था। अपना बिस्तर भी खुद बनाता था और कमरे की सफाई भी करता था।”