किट्टी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले सहगल दंपति चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किट्टी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले सहगल दंपति को पटेलनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपति के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में पीड़ित लोगों के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसके बाद से ही आरोपी दंपति फरार चल रहे थे, जिन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने आज उन्हें धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 15 सितम्बर को वादी टिंकल अरोड़ा निवासी 40 एलआईसी फेस 2, इंदिरापुरम जीएमएस रोड, देहरादून द्वारा अभियुक्त दीपक सहगल, रंजीता उर्फ सिमरन, ज्योति एवँ विशाल के विरुद्ध पटेल नगर थाने में तहरीर दी गई थी।
वादी की तहरीर के अनुसार आरोपियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर वादी की पुत्री व अन्य लोगों से किट्टी कराने के नाम पर धनराशि जमा करवायी तथा किट्टी पूर्ण होने से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गए। जिनकी काफी तलाश व मालूमात के बाद भी कुछ पता नहीं चला। खुद को ठगा पाकर पीड़ितों ने कानून का दरवाजा खटखटाया।
धोखाधड़ी के संबंध में थाना पटेलनगर में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 15/09/19 को मुकदमा अपराध संख्या 380/19 धारा 420/ 406/120 बी भादवी व 4/5 प्राइज एंड मनी सरकुलेशन एक्ट पंजीकृत किया गया था।
अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस द्वारा मुखबीर मामूर किए गए तथा पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में अभियुक्तों की तलाश हेतु नियुक्त किया गया।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नामजद अभियुक्त दीपक सहगल व उसकी पत्नी को आईएसबीटी के निकट देखा गया है। उक्त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दीपक सहगल व उनकी पत्नी रंजीता उर्फ सिमरन को आईएसबीटी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक सहगल पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार, जीएमएस रोड, पटेल नगर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष एवँ सिमरन सहगल पत्नी दीपक सहगल निवासी उपरोक्त, उम्र 36 वर्ष के तौर पर की।