Breaking NewsEntertainment

‘बच्चन पांडे’ से सामने आया कृति सेनन का लुक, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। मिमी की सफलता के बाद, कृति सेनन अब साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी ‘बच्चन पांडे’ में एक दिलचस्प किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। कृति फिल्म में एक महत्वाकांक्षी निर्देशक मायरा देवेकर की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। जो एक रियल लाइफ गैंगस्टर, बच्चन पांडे के साथ एक मनोरंजक गैंगस्टर बायोपिक फिल्म बनाने की तलाश में है, कृति इस किरदार में रॉ, रियल और एडवेंचरस नज़र आएंगी।

आज फिल्म से कृति सेनन का लुक सामने आया है। जिसमें वो अक्षय कुमार के पीछे बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके हाथ में पिस्तौल भी है। वहीं अक्षय कुमार ब्लैक गॉगल में हैं, और सिर पर लाल गमछा बांधा है।

Advertisements
Ad 13

हाउसफुल 4 के बाद, कृति और अक्षय इस फिल्म में फिर से एक साथ दिखाई देंगे और हालिया पोस्टर के अनुसार फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है। कृति यह पहले भी बता चुकी हैं कि कैसे अक्षय के साथ सेट पर हमेशा एक मजेदार माहौल होता है जहां पूरी टीम एक परिवार की तरह एक साथ रहती है। फिल्म में उनका किरदार मायरा, बच्चन पांडे द्वारा पकड़ लिया जाता है और फिर कहानी में आगे जो होता है वह किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं होगा।

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘बच्चन पांडे’ में दर्शकों को उम्दा विजुअल्स, बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफी, एक अनकन्वेंशनल बैकग्राउंड स्कोर और पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक दमदार स्टारकास्ट नज़र आएगी।

‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ फरहाद सामजी के साथ अक्षय कुमार का चौथा सहयोग है। एक हंसी और गोली से भरी होली के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button