लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया चिड़ियाघर का भ्रमण, पक्षियों एवं जानवरों के बारे में प्राप्त की जानकारी

देहरादून। जनपद देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी विद्यालय द्वारा स्कूल के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के तौर पर कक्षा एक से पांच तक के सभी छात्रों को देहरादून चिड़ियाघर की एक मजेदार यात्रा कराई गई। बच्चों को उनके कक्षा अध्यापक अपने साथ इस चिड़ियाघर के दौरे पर ले गए।
इस चिड़ियाघर यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था, जो नन्हे बच्चों की शिक्षा और समझ के विस्तार में मदद करेगा। चिड़ियाघर के प्रकृति सौंदर्य और अलग प्रकार के जीव जंतुओं के बीच चलते नन्हे कदमों का यह दृश्य देखने में काफी मनोहर था।
छोटे बच्चों ने प्रकृति में मिश्रित पक्षियों की मधुर आवाज को एवं आश्चर्य से विभिन्न जानवरों को अपनी आंखों से देखा। सभी बच्चे अध्यापक के साथ बहुत ही अनुशासन में रहकर ‘चिड़ियाघर’ का भ्रमण कर रहे थे। सभी छात्रों ने रोचक जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की ओर से बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण भी कराया गया।
इस यात्रा में कक्षा अध्यापक श्रीमती दीपा नेगी, कुमारी नीलम नेगी, श्रीमती भावना पैनली, श्रीमती यशोधरा तथा सहायक कर्मचारी श्री जीत कुमाई, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री मुकेश श्री शुभेंद्र, रोहित थापा जी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
यात्रा को आयोजित करने हेतु विद्यालय के निदेशक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता जी एवं प्रिंसिपल महोदय श्री अमित सहगल जी का सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय निदेशक व प्रिंसिपल महोदय जी का कहना था कि आगे भी बच्चों के हित के लिए ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करवाते रहेंगे।