लंबी नाक की वजह से लड़की ने ठुकराया रिश्ता, लड़के ने कोर्ट में किया मुकदमा
बेंगलुरु। शादी के लिए लड़के-लड़की को रिजेक्ट करने के लिए लोगों के पास लाखों कारण होते हैं लेकिन क्या कभी ये सुना है कि नाक लंबी होने की वजह से किसी ने शादी से इनकार कर दिया हो। जी हां ऐसा हुआ बेंगलुरु में जहां एक इंजीनियर ने अपनी मंगेतर को इसके लिए कोर्ट में घसीट लिया।
दरअसल बेंगलुरु में 35 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमेश की रश्मि नाम कि महिला से रिश्ता कराने वाले एक वेबसाइट के जरिए मुलाकात हुई। इंजीनियर रमेश के मुताबिक कई महीनों तक ऑनलाइन बात करने के बाद दोनों ने शादी की हामी भरी और 13 अगस्त को रश्मि बेंगलुरु आई और होटल में उनकी मुलाकात हुई। बता दें कि रश्मि अमेरिका में जॉब करती है।
रमेश के अनुसार इसके बाद वो रश्मि की बहन लक्ष्मी से मिला और रिश्ते की बात तय हो गई। 26 अगस्त को दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और उसके बाद 9 सितंबर 2019 को रश्मि और रमेश की सगाई हो गई। रमेश के मुताबिक रश्मि ने उसके पिता से शादी के कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु से बदलकर तिरूमाला मंदिर करने को कहा जबकि ज्यादातर रिश्तेदार बेंगलुरु में थे। रमेश के मुताबिक फिर भी उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए और 30 जनवरी 2020 को शादी की तारीख तय हुई।
रमेश ने बताया कि शादी की तारीख तय होने के बाद रश्मि वापस अमेरिका चली गई जबकि वो शादी की तैयारियों में जुट गया। तिरूमाला में कमरे से लेकर कैटरिंग तक की बुकिंग कर ली और एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिया। इतना ही नहीं कपड़े और गिफ्ट पर भी चार लाख रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद रमेश ने बताया कि एक दिन अचानक रश्मि के पिता ने फोन किया और रिश्ता तोड़ने की बात की। रमेश ने बताया कि रश्मि को फोन कर जब उसने इसका कारण पूछा तो वो उसका मजाक उड़ाते हुए बोलने लगी कि उसकी नाक लंबी और विकृत है जिसका उसे प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए।
रमेश के मुताबिक फोन पर बेइज्जती करने के बाद रश्मि ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और उसके परिवार के किसी भी शख्स ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद रमेश ने रश्मि और उसके परिवार के खिलाफ धोखा देने के आरोप में कोर्ट में केस कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रश्मि और उसके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस मामले में रश्मि के पिता और उसकी बहन को आरोपी बनाया गया है।