LIVE: पंजाब-हरियाणा में डेरा समर्थकों का तांडव, 30 की मौत कई घायल
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है। सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी। राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है।आजतक चैनल की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है। पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है।
LIVE UPDATES
– हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर डेरा समर्थकों के हिंसा के बीच 30 लोगों के मौत की सूचना।
– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बातकर हालात का जायजा लिया।
– पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ा।
– उपद्रवियों ने दिल्ली में ट्रेन में लगाई आग। पंजाब के बाद यूपी में भी उपद्रव की खबरें।
– सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर, SWAT और RAF की टीम मौके पर पहुंची।
– हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला।
– पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव।
– पंजाब-हरियाण हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्यौरा माँगा।
– दिल्ली और गाज़ियाबाद के कई इलाकों में हिंसा की खबर।
– दिल्ली में उपद्रवियों ने ट्रेन को किया आग के हवाले। कई गाड़ियों में कई गयी तोड़फोड़।