Breaking NewsBusinessNational

महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर, इतनी हुई कीमत

नई दिल्ली। गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार से 144.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के दामों में यह सबसे बड़ा इजाफा है। इण्डेन कंपनी का 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 714 रुपए की बजाय अब 858.50 रुपए में मिलेगा। गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर महीने की एक तारीख को घरेलू गैस के दामों में बदलाव करती हैं। लेकिन, इस बार 12 तारीख से बदलाव किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली चुनाव की वजह से इस बार कीमतों में बदलाव देरी से किया गया।

सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई

सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्सिडी वाले ग्राहक प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ा दी है। 14.2 किलो के सिलेंडर पर पहले 153.86 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी। अब 291.48 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपए से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दी गई है।

मेट्रो शहरों में इण्डेन के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत

शहर  पुराने रेट नए रेट
दिल्ली 714 858.50
कोलकाता 747 896
मुंबई 684.50 829.50
चेन्नई 734 881

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button