Breaking NewsNational
बुलन्दशहर में बेक़ाबू बस ने 7 लोगों को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओ को बस ने कुचल दिया। नरौरा गंगाघाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार से आ रही एक बेक़ाबू बस ने नरौरा गंगा घाट पर सड़क किनारे सो रहे सात लोगों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मरने वालों हैं चार महिलाए और तीन मासूम बच्चे शामिल है। सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन के बाद गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट पर सड़क किनारे सो रहे थे। वारदात को अंजाम देकर बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।