Breaking NewsNational

महारैली में शामिल होने पर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भाजपा करेगी कार्रवाई

नई दिल्ली। कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में 22 विपक्षी दलों की महारैली पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने विपक्ष की इस एकजुटता को सिद्धांतविहीन लोगों का जमघट करार दिया। इसके साथ ही महारैली में शिरकत करने को लेकर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के संकेत भी दिए। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित महारैली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, एचडी देवगौड़ा आदि विपक्षी नेताओं के साथ ही पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार को घेरा।

विपक्ष के इस पलटवार का बीजेपी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। मोर्चा संभाला बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने। रूडी ने शत्रुघ्न सिन्हा के रैली में शामिल होने के मामले में जल्द ही पार्टी की तरफ से उन पर कार्रवाई के संकेत दिए। रूडी ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी अपना संज्ञान ले चुकी है। कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है। मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता। यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास के साथ धोखा देने का काम है।’

रूडी ने महारैली पर निशाना साधते हुए कहा कि इस रैली में जुटनेवालों का कोई सिद्धांत नहीं है। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘ये वो लोग हैं जो सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ अपने स्वार्थों के कारण एकजुट हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए इनका जमघट लगा है, लेकिन इन्हें समझ लेना चाहिए कि जनता समझदार है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है।’

वहीँ महारैली में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा “यदि सच बोलना बगावत है तो मैं बाग़ी हूँ, मेरे लिए ‘भारतीय जनता पार्टी’ से पहले भारत की जनता जरूरी है।” उन्होंने कहा कि देश अब परिवर्तन चाहता है। अगर सच बोलने पर उन्हें भाजपा से निकाल भी दिया जाए तो उन्हें कोई मलाल नहीं होगा। उन्होंने कहा वे हमेशा सच के साथ अपने सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने महारैली के आयोजन के लिए ममता बनर्जी और बंगाल की जनता का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button