महानगर सचिव पद पर मनोनित हुए आज़म और अमर

देहरादून। समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड इकाई को मजबूती प्रदान करते हुए एवं पार्टी का विस्तार करते हुए सोमवार दिनांक 18/09/17 को समाजवादी पार्टी महानगर देहरादून के अध्यक्ष आलोक राय ने महानगर सचिव पद पर मौहम्मद आज़म और अमर यादव को मनोनीत किया।
उन्होंने नवमनोनीत पदाधिकारियों से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की नीतियों तथा कार्यक्रमों को जन-जन पहुँचाते हुए समाजवादी पार्टी महानगर देहरादून को मजबूती प्रदान करने की उम्मीद जतायी।
वहीं पार्टी में एक नई जिम्मेदारी दिए जाने पर मनोनीत किये गए पदाधिकारियों मौहम्मद आज़म और अमर यादव ने उन पर भरोसा जताने के लिए महानगर अध्यक्ष आलोक राय का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी देहरादून के महानगर प्रमुख महासचिव मौहम्मद नासिर मंसूरी, राजपुर विधानसभा वार्ड 25 अध्यक्ष वाहिद अहमद, इसरार अहमद समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।