महिला जज ने पुलिसकर्मी को जड़ा तमाचा, वीडियो हुआ वायरल
देहरादून। कानून के उच्च पद पर आसीन एक महिला के सिर पर ऐसा गुस्सा सवार हुए कि उसने थाने के भीतर ही पुलिसकर्मी को तमाचा रसीद कर दिया। मामला राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाने का है। जहां यूपी में बड़े ओहदे की हनक एक महिला के सिर पर इस कदर सवार हो गर्इ कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव की महिला अपर जिला जज जया पाठक ने देहरादून के प्रेमनगर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। उनपर गुस्सा इसकदर सवार था कि उन्होंने पुलिस कर्मियों से मारपीट तक कर डाली। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि महिला एडीजे है या नहीं।
पुलिस के मुताबिक अपर जज जया पाठक का बेटा रोहन पाठक पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। मंगलवार को उनके बेटे का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई। इस बीच महिला जज भी शाम को थाने पहुंच गई और जमकर बवाल किया।
सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा कि रोहन से पुलिस कुछ दिन पूर्व रूड़की में हुई एक युवक की हत्या को लेकर भी पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला जज थाने में ही डटी हुई थीं।