मलीन बस्तियों को मिले मालिकाना हकः संतोषी
देहरादून। राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर की मलीन बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके मकानों एवं जमीनों का मालिकाना हक मिलना चाहिए। ये कहना है कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार संतोषी का।
राकेश कुमार संतोषी ने ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत के दौरान कहा कि जनपद देहरादून समेत उत्तराखण्ड की मलीन बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके मकानों एवं जमीनों का मालिकाना हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मलीन बस्ती के निवासियों को उनका मालिकाना हक देने का वायदा किया था किन्तु आजतक सरकार के द्वारा इस ओर कोई कार्य नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि यशपाल आर्या के उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके द्वारा मलीन बस्ती को निवासियों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए काफी प्रयास किये गये किन्तु इसके बाद किसी ने भी इस ओर कोई कवायद करने की जहमत नहीं उठाई फलस्वरूप आज भी मलीन बस्तियों में निवास करने वाले लोग निराश हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम के मेयर विनोद चमोली के द्वारा भी मलीन बस्तियों के लोगों का हक छीनकर उन्हें उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है जो गरीबों के साथ अन्याय है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुखिया हरीश रावत से गरीबों के हितों का ध्यान रखने व उन्हें मालिकाना हक दिलवानें की मांग की है।