Breaking NewsUttarakhand

“मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा” के कथन को साकार कर रहे ‘द चैरिटी एट ह्यूमन कॉज’ के सदस्य

देहरादून। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी लॉकडाउन जारी है। ऐसे मेंं राजधानी देहरादून में बाहरी राज्यों से आये उन मजदूरों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके हालात अब बिगड़ने लगे हैंं। क्योंकि दिहाड़ी मजदूरी न होने से पैसों की किल्लत होने लगी है। ऐसे में इनके सामने समस्या ये हो गयी है कि वे अपना और अपने परिवार का पेट कैसे भरे।

ऐसे में दून के कुछ व्यापारियों ने “चैरिटी एट ह्यूमन कॉज” नाम का ग्रुप बनाकर इन मजदूरों तक राशन पहुँचाने का जिम्मा उठाया है। संस्था ने आज बिंदाल पुलिस चौकी के सहयोग से देहरादून के ईदगाह स्थित कुम्हार मंडी चौक पर गरीब मजदूरों को राशन वितरित किया।

जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए 'द चैरिटी एट ह्यूमन कॉज़' के सदस्य
जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए ‘द चैरिटी एट ह्यूमन कॉज़’ के सदस्य

पेशे से व्यापारी समाजसेवी राजकुमार मित्तल ने बताया कि इन विकट परिस्थितियों में गरीबों तक राशन पहुँच जाये जिससे कि वे अपना और अपने परिवार का पेट भर सकें। इससे पुण्य कार्य और क्या हो सकता है।

ये लोग आपस में पैसे इकट्ठा करके इन मजदूरों तक राशन मुहैय्या करा रहे है ताकि कोई मजदूर भूखा न सोये। वहीं व्यापारी अंकुर जैन ने कहा कि सभी व्यापारी पूरे तन, मन व धन से इस सेवा कार्य मे जुटे हैं और जब तक लॉकडाउन है उनका ये अभियान जारी रहेगा।

इस मौके पर संस्था के सुदेश अग्रवाल,कमल जैन, राहुल अग्रवाल, अंकुर जैन, गौरव गुप्ता, नितिन जैन, सुभाष अग्रवाल अरुण कुमार एवं समस्त टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button