मंदिर के पास मिला नवजात, फेंकने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक निर्दयी माँ ने अपनी ममता का गला घोंटकर अपने नवजात शिशु को लावारिश हालत में मरने के लिए फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून में राम मंदिर के पास एक नवजात फेंका हुआ मिला है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस नवजात को दून हॉस्पिटल ले गई है।
पुलिस की जांच में सामने आई यह घटना थाना पटेल नगर क्षेत्र की है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बच्चे को फेंकने वालों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी देहरादून में नवजात बच्चों को लावारिश हालत में फेंके जाने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। कहना न होगा कि आज मानवता खत्म होती जा रही है।
तेजी से बढ़ते आधुनिक दौर में इंसान निर्मम हो चुका है, जिसके फलस्वरूप ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।