मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘ फ्यूंली’ का हुआ मुहूर्त
देहरादून। मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की तीसरी गढ़वाली फिल्म फ्यूंली का मुहुर्त सोमवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित एक बंगले में किया गया। गणेश वंदना और सांई बाबा के पूजन के बाद फिल्म के मुहुर्त शॉट नारियल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डा.आरके वर्मा ने मुहुर्त शॉट लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य में आंचलिक फिल्मों को सरकार की ओर से जो सब्सिडी व शूटिंग में सहुलियत मिल रही है। उसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे और आंचलिक फिल्म निर्माण में तेजी आएगी। 1983 में पहली गढ़वाली फिल्म जग्वाल से जो नींव निर्माता पराशर गौड ने डाली थी। उसे मजबूती देने का काम तेज किया जाना चाहिए।
जग्वाल के बाद आंचलिक फिल्मों की रफ्तार तेज नहीं हो सकी थी। हालांकि अभी भी ये क्षेत्र उपेक्षित सा ही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी में हुए फिल्म कान्क्लेव में आंचलिक फिल्मकारों में भरोसा जगाया है।
मूहुर्त के मौके पर निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा, नायिका अनामिका, अंजू रावत, रमेश नौडियाल, शोभना रावत, कैप्टन बंशीलाल, संजीव वर्मा, विनय चानना, स्नेह वर्मा, सुभाष जौली, नीतू वर्मा, गोपाल थापा, जयदेव भट्टाचार्य एवँ अंजलि भल्याल आदि मौजूद थे।