Breaking NewsLifeNational

लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरों की नियमित सेवा कर रहा ‘माताजी सेवा संस्थान’

धर्मपुरा, (राजस्थान)। राजस्थान के धर्मपुरा स्थित माताजी सेवा संस्थान के द्वारा लॉक डाउन के प्रारंभ से ही बेजुबान जानवरों के लिये नियमित सेवा की जा रही है। ‘माताजी सेवा संस्थान’ के संयोजक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका सेवा संस्थान बोरोदा बांध, नारायणी माता, सरसा माता पारासर धाम, झांझीरामपुर एवँ जमवामाता आदि धार्मिक स्थलों पर निरन्तर आटे की बाटीयां, केले, भूंगड़े एवँ ककड़िया आदि डालकर जानवरों की सेवा कर रहे है।

Animal service

उन्होंने बताया कि ‘हमारे संस्थान को जयपुर, दौसा, श्री गंगानगर, दिल्ली, वडोदरा, सूरत एवँ अलवर आदि जगहों से पशु प्रेमियों का लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान के द्वारा बीते 27 मार्च से लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है।

20200528_201325

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पशु-पक्षियों की सेवा हेतु ‘माताजी सेवा संस्थान’ के द्वारा निरन्तर परिण्डे लगाए जा रहे है। उन्होंने पशु प्रेमियों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को परिण्डे लगाने है तो वे उनके संस्थान से ले सकते हैं, किन्तु पानी भरने की जिम्मेदारी को भी निभाना होगा। 

IMG-20200528-WA0037

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button