Breaking NewsNational
मायावती बनीं किंगमेकर, घेरने में लगी भाजपा-कांग्रेस
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के बाद आज मतगनणा जारी है। लेकिन सबसे दिलचस्प आकड़े मध्य प्रदेश और राजस्थान से आ रहे हैं जहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस को सरकार गठन के लिए अन्य की जरूरत पड़ेगी।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए दोनों दल समर्थन जुटाने की कोशिश में जुट गई है। फिलहाल मध्य प्रदेश और राजस्थान में मायावती की पार्टी बसपा को कुछ सीटें मिलती दिख रही है। ऐसे में मायावती किंगमेकर के रोल में आ गई हैं।
फिलहाल कांग्रेस और भाजपा उनसे संपर्क करने में जुट गई हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद मायावती से बात की है। बसपा सूत्रों कि मानें तो मायावती भाजपा को समर्थन देने के मू़ड में नहीं है।
मायावती ने जोड़तोड़ की आशंकाओं को देखते हुए अपने जीतने वाले विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। फिलहाल मध्य प्रदेश में बसपा को 4 सीटें और राजस्थान में 3 सीटें मिलती दिख रही हैं।