दिल खोलकर करें नए साल का स्वागत, वो सब करें इस वर्ष जो पहले नहीं कर पाए

नववर्ष का आगमन हो चुका है। देखते ही देखते हमने साल 2020 में प्रवेश कर लिया। आइये दिल खोलकर इस नए साल का स्वागत करें। साल 2019 खट्टी मीठी यादों के साथ विदा हो गया है और नए साल यानी 2020 का नई उम्मीद, नई शुरुआत, नए मौके, और उल्लास के साथ आगमन हो गया है। पिछले साल के सभी अच्छे बुरे अनुभवों को पीछे छोड़कर हमें नए साल का स्वागत करना चाहिए।
हम जो पिछले साल हासिल नहीं कर पाएं उससे कहीं ज्यादा हम 2020 में हासिल करें, ऐसी कोशिश पहले दिन से होनी चाहिए। इसी सोच के साथ पूरे विश्व में नए साल की शुरुआत होती है और यही कारण है कि साल के पहले दिन लोग अक्सर न्यू ईयर रिजल्यूशन मतलब नए साल पर संकल्प लेते हैं।
जैसे- फिटनेस पर ध्यान देना, वजन कम करना, पैसे बचाना वगैरह-वगैरह। कई लोग इसे पूरा करते हैं तो कई नहीं कर पाते। आइए हम इस साल कोई नया संकल्प लें, उसे पूरा कैसे करें और यदि फेल हो भी जाएं तो एक बार फिर से कोशिश करें। मगर हिम्मत न हारें।
यूं तो जिंदगी का हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है किंतु हमे इन चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि इनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। इस नए साल पर वो तमाम बेहतर कोशिशें करें जो आप बीते वर्ष में नहीं कर पाए। यकीन मानिए आपकी ईमानदारी कोशिश इस साल आपको जरूर कामयाब बनायेगी।