Breaking NewsUttarakhand
मिलकर पूरा करेंगे पीएम मोदी के सपनों को : राज्यपाल
![](https://winnertimes.in/wp-content/uploads/2018/08/20180826_201219.png)
देहरादून। उत्तराखंड के निवर्तमान राज्यपाल डॉ के. के. पाल की विदाई के साथ ही अब उत्तराखंड को नई राज्यपाल मिल गईं हैं। मनोनीत राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने रविवार शाम को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हम सब मिलकर पीएम मोदी के एक नया भारत बनाने के सपने को पूरा करेंगे। कहा कि, उत्तराखंड पहले से ही स्कूली शिक्षा के लिए एक बेहतर स्थान है। लेकिन यहां चौतरफा विकास किया जाएगा और इसके लिए मैं संकल्पबद्ध हूं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, काबीना मंत्री प्रकाश पंत समेत कई मंत्री मौजूद रहे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में शाम पांच बजे आयोजित किया गया।
राजभवन पहुंचने पर मुख्य सचिव और डीजीपी ने राज्यपाल का स्वागत किया। वहीं सेना जवानों ने भी उन्हें सलामी दी। बता दें कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।