लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं बचते पैसे, आजमाएं ये उपाय
वास्तु शास्त्र में आज जानिए कुछ उपायों के बारे में, जिन्हें करके आप जीवन में आ रही छोटी-मोटी परेशानियों से बच सकते हैं। कई बार बहुत मेहनत करने पर भी पैसे नहीं टिकते तो ऐसा किसी वास्तु के कारण भी हो सकता है।
अच्छा से अच्छा जीवन पाने के लिए व्यक्ति दिनभर कड़ी मेहनत करता है और वह पैसे कमाता है ताकि उसका जीवन अच्छे से चल सके, लेकिन कई लोग अपने पैसे को संभालकर नहीं रख पाते है। नहीं चाहते हुए भी उन्हें लगातार पैसों का नुकसान होता ही रहता है। लगातार पैसों का नुकसान का कारण वास्तुशास्त्र संबंधी दोष भी हो सकते हैं।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा धन आगमन की दिशा होती है और अगर इस दिशा में भारी सामान रखा हो या इस जगह पर बहुत गंदगी रहती हो तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर में धन आगमन की गति धीमी हो जाती है।
– ऐसे ही उत्तर-पूर्व दिशा में अगर हर समय अंधेरा रहता हो तो परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ सकता है। इसलिए इस दिशा में हमेशा उजाला होना चाहिए।
– ऐसे ही दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में दरवाजा या तिजोरी रखना पैसों और आयु सम्बन्धी समस्या उत्पन्न करता है।
– अक्सर हमारे घर के नलों में से पानी टपकता रहता है इसे वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना जाता है। नल से पानी का टपकते रहना धीरे-धीरे धन के खर्च होने का संकेत होता है। इसलिए नल में खराबी आ जाने पर तुरंत बदल देना चाहिए।
– घर की सीढ़ियां कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बनानी चाहिए। घर की यह दिशा हमेशा व्यवस्थित होनी चाहिए जिससे घर में धन-संपदा आकर्षित होती है।
– घर में कभी भी कबाड़ को जमा नहीं करना चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है साथ ही आर्थिक लाभ में कमी आती है और खर्च बढ़ता है।
– अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन-संपदा और लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहे तो इसके लिए जरुरी है कि आप अपने घर के मुख्य दरवाजे को सजाकर रखें।