पूरे मूड में नज़र आ रहा मानसून, देहरादून में आज भी जमकर बरसेंगे बादल
देहरादून। उत्तराखंड में इनदिनों मानसून अपने पूरे मूड में नज़र आ रहा है। इसी के चलते राजधानी देहरादून में रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है। दून में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।
यदि बारिश की ही बात की जाए तो रविवार को सुबह से ही देहरादून सहित अन्य सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में शनिवार देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है।
यदि मौसम विभाग की मानें तो रविवार को देहरादून में भारी बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के कुमाऊं में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कही-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कमी आ सकती है।