हीराबेन के निधन पर उत्तराखंड में शोक, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुख
देहरादून। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन मोदी) का आज तड़के निधन हो गया। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी सार्वजनिक की गई।
पोस्ट में लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’
हीराबा के निधन पर उत्तराखंड में भी शोक व्याप्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, ‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री हीराबा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा केदार से प्रधानमंत्री व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं। ओम शान्ति।’
प्रधानमंत्री की मां के स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान बदरी-केदार से प्रार्थना
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर व अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कराई गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी की माता का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अहमदाबाद में एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर समेत मंदिर समिति के अधीन मंदिरों में पूजाएं संपन्न करवाने का अनुरोध किया था।
गुरुवार सुबह मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी व नृसिंह मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी अभिषेक में शामिल हुए तथा प्रधानमंत्री की माता हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई। योग बदरी पांडुकेश्वर में पुजारी परमेश्वर डिमरी, नवीन भंडारी पूजा ने पूजा संपन्न करवाई गई।
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग तथा मां कालीमाई मंदिर कालीमठ में वेदपाठी रमेश भट्ट, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित मठापति अब्बल सिंह राणा सहित गुप्तकाशी में पुजारी शशिधर लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा संपन्न करवाई। इसके अलावा त्रियुगीनारायण मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।