Breaking NewsUttarakhand
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के कुछ खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। देहरादून में बुधवार को प्रदेश की विभिन्न विभूतियों को देवभूमि खेल रत्न और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओलंपियन मनीष रावत और पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को उत्तराखंड देवभूमि खेल रत्न से नवाजा। वहीं, कोच अनूप बिष्ट को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और अरूण कुमार सूद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी उत्तराखंड की पहाड़ियां, जानिए कहाँ हुआ हिमपात
कार्यक्रम का आयोजन सर्वे चौक स्थित आईआरटीडी ऑडिटोरियम में किया गया। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इससे खेल महाकुंभ के जरिए प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। खिलाड़ियों की कोचिंग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच की व्यवस्था भी की जा रही है।
पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने कहा खिलाड़ी कभी अवॉर्ड के पीछे न भागें। 2016 में मैंने ऐसा ही किया था, जिसका मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य खेल पुरस्कार जिस तरीके से दिए गए वो थोड़ा बेहतर होना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी के लिए ये बड़ा दिन होता है। उन्हें इसका एहसास कराया जाना चाहिए। दस मिनट में सब कुछ निपट गया, ऐसा नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में खेलों के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास चल रहा है। सरकार जल्द ही रुद्रपुर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने जा रही है। कुछ खेलों पर फोकस कर 2024 के ओलंपिक में मेडल लाने के प्रयास करने होंगे।
[wonderplugin_gallery id=”72″]