Breaking NewsUttarakhand

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक द्वारा 03 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 02 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शिविर में पंजीकृत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया।

टिहरी गढ़वाल। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक उनियाल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई।

कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक द्वारा 03 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 02 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शिविर में पंजीकृत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज हॉल, पावकी देवी, नरेन्द्रनगर में मा. वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। देर सांय तक चले बहुउद्देशीय शिविर में 175 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से मा. मंत्री जी द्वारा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि आज शिविर में छोटी-छोटी समस्याएं भी आई, अधिकारी शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवदेनशील हों, इस तरह की छोटी-छोटी समस्याएं जो कार्यालय स्तर से ही निस्तारित हो सकती हैं, वह उच्च स्तर पर न आयें।

शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत सिंगटाली कुसुम राणा ने रेल विकास निगम लि. के अन्तर्गत कौडियाला में डम्पिंग जोन में कास्तकारों की निजी भूमि, मकानों और खेल मैदान पर सुरक्षा दीवार निर्माण का अनुरोध किया गया, जिस पर मा. मंत्री जी द्वारा एसडीएम नरेन्द्रनगर को आरवीएनएल के साथ वार्ता कर समाधान निकाने के निर्देश दिये गये। प्रधान ग्राम पंचायत नाई लक्ष्मी देवी ने 40 रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक दिलवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर मा. मंत्री जी द्वारा स्वीकृति देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं मा. मंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसमें सी.सी. मार्ग, प्रतीक्षालय, शौचालय, स्कूल प्रवेश द्वार, पुलिया निर्माण, पुश्ता मरम्मत, बारातघर मरम्मत, महिला मिलन केन्द्र आदि सम्मिलित हैं।

Advertisements
Ad 13

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. मंत्री जी ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। कहा कि सौर ऊर्जा में 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, पर्यटन नीति बनाई गई है, जिसके तहत व्यापार को बढ़ाकर आर्थिकी को मजबूत करना है। सरकार द्वारा चुनाव से पहले उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत तीन सिलेण्डर दिये जाने के वादे को क्रियान्वित किया गया। वात्सलय योजना के तहत कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक तीन हजार महीना एवं सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिये जाने पर तत्काल कार्यवाही की गई। कहा कि कुछ लोगों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में पैंसों का लालच देकर को प्रभावित करने का प्रयास किया, जिनके खिलाफ सरकार ने तत्काल कार्यवाही की गई और नकल विरोधी अध्यादेश लाया गया। वन मंत्री जी ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल में नीति एवं नियत को प्रदर्शित कर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल स्थापित कर लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशु चिकित्सा औषधि वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 73 एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ओपीडी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 वृद्धा पंेशन, 01 विधवा पुत्री शादी एवं 02 विकलांग पेंशन के फार्म वितरित, कृषि विभाग द्वारा 4 कुदाल, 6 फवाड़ा, 10 किलो जिंक, 15 किलो नीमफली वितरित किए गए। उद्यान विभाग द्वारा 50 पैकेट बीज, 01 स्प्रे उपकरण तथा 5 शीशी दवा वितरण, पंचायती राज द्वारा 4 पेंशन सत्यापन, 24 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त तथा 2 राशन कार्ड संशोधित किये गये।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button