मसूरी में शाहिद कपूर की फ़िल्म की शूटिंग में देहरादून के युवक की मौत
मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में इनदिनों शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान देहरादून के एक युवक की अचानक जनरेटर में फंस जाने से मौत होने की ख़बर सामने आ रही है।
सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने युवक को देहरादून से बुलाया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
मसूरी एसआई नीरज कठैत ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के लिए क्रू ने देहरादून से किराए पर जनरेटर मांगवाए थे। जनरेटर के साथ देहरादून से आया टेक्नीशियन राजकुमार जनरेटर को स्टार्ट कर रहा था, तभी अचानक राजकुमार जनरेटर के पंखे में फंस गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल राजकुमार को तत्काल सेंटमैरी अस्पताल ले जाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे देहरादून मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
ज्ञात हो कि अभिनेता शाहिद कपूर अगली फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग मसूरी में कर रहे हैं। शाहिद यहाँ के सवाय होटल में ठहरे हैं। फिल्म की शूटिंग मसूरी, केंपटी फॉल और मालरोड पर अलग-अलग जगहों पर की जाएगी।
फिल्म में शाहिद के अपोजिट क्यारा आडवाणी हैं। फिल्म 21 जून को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग के लिए शाहिद पहले भी मसूरी आ चुके हैं।